Google AdSense Account Me Ads.txt Error Ko Fix Kaise Kare

अगर आप वर्डप्रेस या ब्लॉग्स्पॉट ब्लॉगर हो और आपको Google Adsense में Ads.txt Error message warning issue फेस कर रहे हो तो ये पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट में मैं आपको वर्डप्रेस और ब्लॉगर प्लेटफार्म पर ads.txt Error Message Issue को फिक्स कैसे करे ? के बारे में स्टेप by स्टेप डिटेल्स के साथ बताऊंगा। अगर आप adsense ads.txt error की प्रॉब्लम को solve करना चाहते है तो इस पोस्ट को Carefully पढ़े। 


    Google-AdSense-Accoun-Me-Ads.txt-Error-Ko-Fix-Kaise-Kare

    Google Adsense एक advertising प्रोग्राम है जो पब्लिशर को आटोमेटिक text ,image display ,video ads सर्व करता है। ये गूगल की सर्विस है और rules बहुत सकत है। Adsense से earning करने के लिए इसकी guideline को फॉलो करना। 


     Ads.txt में अपनी पब्लिशर ID add करना भी उन्ही में से एक है। अगर हम इस Issue को फिक्स नहीं करते है तो हमारी adsense earning पर ख़राब इम्पेक्ट पर सकता है। 


    Ads.txt क्या है?

    ये एक IAB approved text file  authorized account की पब्लिशर ID शामिल होती है। ये आपकी साइट को unauthorized अकाउंट ,unknown account ,fraud account ads प्लेसमेंट से बचाने में आपकी हेल्प करेगा। ये साइट Security के लिए बेटर है। 





    Ads.txt file Google Adsense ,Doubleclick ,Ads Exchange सबके लिए available है। जब किसी Adsense पब्लिशर को Ads.txt Error प्रॉब्लम होती है तो उसकी adsense account में इस तरह की warning दिखाई देती है। 





    स्क्रीनशॉट में आप क्लियर देख सकते है रेड पट्टी में लिखा हुवा है की "Earning at Risk - One or More of your ads.tx file doesn't contain your adsense Publisher ID। Fix this now to avoid severe impact to your Adsense."

    मतलब अगर हम Ads.txt error message issue को फिक्स नहीं करेंगे तो हमारी adense earning पर ख़राब इम्पैक्ट पड़ेगा। इसलिए इसे फिक्स करना जरुरी है। यहाँ पर दिया गया कोड ही आपको ads.txt फाइल में add करना है। 





    Google Adsense Account Ads.txt Error Message Issue Fix कैसे करे। 
    हालाँकि ये प्रॉब्लम गूगल ब्लॉगर ब्लॉग में ज्यादा होती है लेकिन मैं यहाँ आपको वर्डप्रेस और ब्लॉगर दोनों प्लेटफार्म पर Ads.txt फाइल की प्रॉब्लम को फिक्स करने के बारे में बता रहा हूँ ताकि वर्डप्रेस यूजर और ब्लॉगर यूजर दोनों को solution मिल सके। 

    Blogger Adsense Account Ads.txt Error Issue को fix कैसे करे। 


    1. सबसे पहले आप Blogger.com साइट पर जाकर login हुवे। अब आप dashboard में जाए। 
    2. Blogger Setting >> Search Preference ऑप्शन पर जाये 
    3. अब यहाँ पर Monetization सेक्शन में custom Ads.txt के सामने edit के option पर क्लिक करे। 



    Google-AdSense-Accoun-Me-Ads.txt-Error-Ko-Fix-Kaise-Kare

    अब Custom Ads.txt में आपको adsense Ads.txt error message में दिया कोड add करना है। आप ये कोड कॉपी कर add कर सकते है ,इसमें Pub-123456 की जगह अपनी adsense Publisher Id add करना है। 


    google.com, **pub-123456, DIRECT, f08c47fec0942fa0


     फाइल Save करना के बाद आप yoursitedomain.com/ads.txt type से अपनी साइट की ads.txt फाइल ओपन करे और confirm करे की आपकी द्वारा add किया गया कोड सही है या नहीं। 

    Wordpress me Ads.txt Error Issue को Fix कैसे करे। 

    वर्डप्रेस ब्लॉग यूजर को ads.txt प्रॉब्लम बहुत काम होती है लेकिन अगर आपको हो रही है तो आप Guideline को फॉलो कर इस प्रॉब्लम को solve कर  सकते  है । 

    इसके लिए आपको शामे ads.txt file Wordpress Root Directory में upload करनी होगी। आप direct FTP method ,cpanel method या फिर Ads.txt Manager Plugin का इस्तेमाल कर ads.txt  file  Create कर है। 


    ये Plugin आपके वर्डप्रेस root Directory में ads.txt file Create कर देगी। जिससे आप Wordpress Dashboard में manage कर  सकते हो। 
    Wordpress Ads.txt file में ये कोड कॉपी कर add करे। File Save करने से पहले Pub-123456 की जगह अपनी Publisher ID  Add करले। 

     google.com, **pub-123456, DIRECT, f08c47fec0942fa0

    File save करने के बाद आप Yoursitedomain.com/ads.txt  type करके अपनी साइट की Ads.txt file Open करे और Verify करे की आपके द्वारा add किया गया Code सही है या गलत। 

    Aap Ads.txt file Update करने के बाद लगभग 24 घंटे में ads.txt error message issue की प्रॉब्लम Solve हो जाएगी। 

    Adsense Ads.txt से रिलेटेड कुछ सवाल जवाब 

    क्या Ads.txt जरुरी है ?

    बिलकुल जरुरी है। क्यूंकि ये publisher को ये announcement करने की permission दे कर online Advertising में transparency में improve करता है की कौन अपनी ad  inventory sell कर सकता है। Ads.txt file Publicly होती है और इसे कोई भी advertiser देख सकता है। 

    अगर आप Google Adsense ,Doubleclick ,Ads Exchange इस्तेमाल करते हो तो इसका उसे कर सकते हों। वैसे ये required नहीं लेकिन जब Adsense account  ads.txt error आता है तो उसे करना जरुरी हो जाता है। 

    कैसे पता  करे की Website पर Ads.txt File है या नहीं ?

    आप simply जिस वेबसाइट की ads.txt file देखना चाहते हो उसमे  Domain के baad /ads.txt type कर URL open करे ,अगर उस साइट पर ads.txt फाइल इस्तेमाल होती है तो file open होगी वरना page not Found Error 404 error आएगा। 


     अगर आपको बारे में सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है और है पोस्ट अच्छा लगा तो  इसे शेयर जरूर करे। 

    Post a Comment

    1 Comments

    1. You have given very good information in this article. Which I have liked very much.
      your blog is trusted.

      I have a blog www.finoin.com which gives information about stock market and mutual fund investment.

      Thank you ...

      ReplyDelete